HomeDesh Videshबुल्गारिया देश के बारे में 10 रोचक बातें.

बुल्गारिया देश के बारे में 10 रोचक बातें.

 

Bulgaria बाबा बांगा के रहस्य से भरा देश  

20210703 120454

दोस्तों आज हम बात करेंगे दक्षिणी पूर्वी यूरोप में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक देश के बारे में बुल्गारिया का ऑफिशल नेम रिपब्लिक ऑफ Bulgaria है.110994 स्क्वायर किलोमीटर में फैला बलगारिया दुनिया का 105 वां और यूरोप का सोलवा बड़ा देश है आकार के लिहाज से यह भारत के तेलंगना राज्य के बराबर है.यह देश अपनी उत्तरी सीमा को रोमानिया पश्चिमी सीमा को Serbia और मेसेडोनिया दक्षिणी सीमा को तुर्की और ग्रीस तथा पूर्वी सीमा का 354 किलोमीटर लंबा समुद्री तट काला सागर से मिलता है. इस देश को कुल 28 प्रांतों में बांटा गया है जिसमें कुल 257 राज्य की राजधानी सोफिया है जो कि इस देश का सबसे बड़ा शहर भी है.

 1. बुल्गारिया की जनसँख्या 

दोस्तों Bulgaria की पापुलेशन लगभग 70 लाख है यहां के लगभग 80% लोग ईसाई धर्म को मानते हैं 10% लोग इस्लाम और बाकी 10% में अन्य धर्मों के मानने वाले लोग यहां पर रहते हैं. यहां पर 99 फ़ीसदी तक लोग पढ़े लिखे हैं इस देश में बुल्गारिया की भाषा को नेशनल लैंग्वेज बनाया गया और यह भाषा यहां के 85 फ़ीसदी लोग बोलते हैं. बुल्गारिया में पैसे के रूप में बल्गेरियाई लीप चलता है जो एक लीप भारत के ₹45 के बराबर है. बुल्गारिया में एक जगह है तारा जगोरा जहां हर 3 साल में दुल्हनों का बाजार लगता है और लड़के अपनी मनपसंद दुल्हन को खरीद कर अपनी पत्नी बनाते हैं. यह बाजार एक समुदाय द्वारा चलाया जाता है जहां पर गरीब परिवार अपनी कुंवारी बेटियों पर बोली लगवाने जाते हैं. उनकी यह प्रथा काफी सदियों से चली आ रही है  लेकिन पिछले कुछ सालों से इस प्रथा की आड़ में बाहर की लड़कियों की भी बोली लगाई जा रही है. जिसकी वजह से बुल्गारिया कि सरकार इस पर बैन लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.

20210703 120529

2. बुल्गारिया का पर्यटन

दोस्तों पर्यटन के लिहाज से यह देश ( Bulgaria ) काफी ज्यादा खूबसूरत है यहां के शानदार बीचेस आईलैंड और ढेरों पर्यटन स्थल देखने के लिए हर साल लगभग डेढ़ करोड़ लोग इस देश में आते हैं. दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि Bulgaria का कापरो देव शहर यूरोप का सबसे पुराना शहर माना जाता है जिसकी स्थापना लगभग 600 ईसा पूर्व मानी जाती है. जहां आज दूसरे यूरोपियन देशों की नागरिकता पाना मुश्किल है वही बुल्गारिया है कि यहाँ नागरिकता हासिल करना बेहद आसान है. यहां पर कोई भी व्यक्ति $500000 यानी लगभग 3.30 करोड़ भारतीय रुपए देकर मात्र 2 सालों में यहाँ का नागरिक बन सकता है. साथ ही Bulgaria अपने देश की नागरिकता बेचकर हर साल करोड़ों रुपए कमा लेता है 

3. बाबा बंगा का देश 

दोस्तों बलगारिया में एक विश्व प्रसिद्ध भविष्य देखने वाली महिला का जन्म भी हुआ जिनका नाम है बाबा वांगा इनका जन्म 1911 में हुआ था. जिन्होंने अपनी 10 वर्ष की उम्र में एक घटना में आंखें गवा दी थी. जिसके बाद उन्हें दुनिया के भविष्य को देखने की एक अद्भुत शक्ति मिल गई साल 1996 में इनकी मृत्यु तक बाबा वांगा ने अपने पूरे जीवन में 100 भविष्यवाणियां करी जो आज तक सच साबित हो रही हैं. जिनकी भविष्यवाणियों में मुख्य इंदिरा गांधी की हत्या, अमेरिका का 9/11 का हमला , 2004 का सुनामी, पहले अफ्रीकी मूल के निवासी ओबामा का अमेरिका में राष्ट्रपति बनना शामिल है. यहां के लोगों की वैसे आय ज्यादा नहीं है. पर फिर भी यह Bulgarian लोग अपना जीवन समृद्ध तरीके से बिताते हैं. अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं का यह लोग बड़ा ही आदर करते हैं इसके बावजूद धार्मिक कट्टरता जात-पात ऊंच-नीच जैसी कोई चीज देखने को नहीं मिलती साल उन्नीस सौ आठ को इस देश को आजादी मिली इससे पहले लंबे समय तक है ऑटोमन एंपायर का हिस्सा था.

4. सुंदर महिलाओं का देश 

 बुल्गारिया की महिलाएं काफी सुंदर होने के साथ-साथ बहुत शांत स्वभाव की होती है इसीलिए यह महिलाएं पुरुषों को और ज्यादा लुभा जाती हैं. बुल्गारिया का लगभग एक तिहाई भाग जंगलों से घिरा है. जिस कारण यहां की हवा काफी साफ है और तभी यहां का तापमान दूसरे यूरोपियन देशों से अच्छा माना जाता है लंबे समय ओटोमन अम्पैर का शासन रहने के कारण आज भी तुर्क रीति-रिवाजों के रहन-सहन और उनके तौर-तरीके देखने को मिलते हैं. बुलगारीआ की पारंपरिक शादियां काफी ज्यादा आकर्षक होती हैं जिन्हें सिर्फ देखने के लिए ही दूर दूर से लोग आते हैं.

5. बुल्गारिया के बारे में रोचक जानकारी.

  1. दोस्तों बुल्गारिया यूरोप का सबसे पुराने देश जिसने पहली बार रखने बाद अपना नाम नहीं बदला.
  2. दोस्तों बुल्गारिया में सबसे बड़ा imax 3 D सिनेमा घर बना हुआ है.
  3. दोस्तों 29 जून 2013 को उनान, सर्बिआ, मोंटेनेग्रो,रोमानिया और उस्मानिया शाशन के साथ बुल्गारिया का युद्ध प्रारंभ हुआ जिसे दुसरे बाल्कान युद्ध के नाम से जाना गया.
  4. बुल्गारिया Bulgaria एक संसदी लोकतंत्र है जिसका मुखिया प्रधानमंत्री होता है.
  5. बुल्गारिया ने 05 अक्टूबर 1908 में तुर्क साम्राज्य से विजय हासिल की थी.

तो दोस्तों आपको बुल्गारिया के बारे में ये आर्टिकल कैसे लगा कमेंट में जरूर करना और शेयर भी कर देना . धन्यबाद  

ये भी पढ़ें :-

 श्री लंका की महिलाएं ऐसा क्यों करती हैं.

स्कॉटलैंड दुनिया का सबसे खुबसूरत देश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments