Table of Contents
सामान्य जानकारी Basic General Knowledge
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आयें भारत की बेहतरीन General knowledge समान्य ज्ञान के कुछ बेह्तरीन प्रश्न और उत्तर तो दोस्तों अगर आप अपनी जानकारी को बढ़ाना चाहते हैं या फिर आप किसी भी सरकारी नौकरी के पेपर की तैयारी कर रहें तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए.
Basic General Knowledge Questions: जनरल नॉलेज विषय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आता है. लगभग सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में जनरल नॉलेज (General Knowledge) विषय से सवाल पूछे जाते हैं. इंटरव्यू राउंड में कभी-कभी तो ऐसे चीजों पर पूछे गए सवालों में उम्मीदवार फंस जाते हैं, जो चीजें हमारे आस पास ही होती हैं लेकिन हमें उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती. जनरल नॉलेज का सेक्शन हर छात्र के लिए बेहद जरूरी है और सभी को इस पर अच्छा फोकस करना चाहिए.
1- WiFi का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – Wireless Fidelity. (यह एक लोकप्रिय Wireless Networking Technology है. एक ऐसी Technology है, जिसके जरिए आज हम Internet और Network Connection का इस्तमाल कर रहे है).
2. MTS का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – Mobile Telephone Service.
3.DSLR का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – DSLR का पूरा नाम Digital Single Lens Reflex होती है.
4- एक किलो में कितने लीटर होते हैं?
उत्तर – यह अलग-अलग लिक्विड की अलग-अलग प्रकृति पर निर्भर करता है. जैसे- 1 लीटर घी को जमा दिया जाए तो उसमें 990 ग्राम होते हैं. वहीं एक लीटर खाद्य तेल का वजन 910 ग्राम होता है. जबकि एक लीटर दूध का वजन 1032 ग्राम होता है. Basic General knowledge
1. दुनिया की 10 मशहूर उत्पादन क्रांतियाँ
2. दुनिया की 7 मुख्य भौगोलिक खोजें.
- अमेरिका (America) – क्रिस्टोफर कोलम्बस (Christopher columbus) – इटली – वर्ष 1492 में
- भारत (india) – वास्कोडिगामा (Vasco da Gama) – पुर्तगाल – वर्ष 1498 में
- न्यूफाउंडलैण्ड (Newfoundland) – जॉन कैबोट (Joan Cabot) – इग्लैण्ड – वर्ष 1498 में
- ब्राजील (Brazil) – पेड्रो एल्वारेस केबरल (Pedro Alvares Cabral) – पुर्तगाल – वर्ष 1500 में
- हवाई द्धीप (Aerial dope) – कैप्टन कुक (Captain Cook) – इग्लैण्ड – वर्ष 1770 में
- उत्तरी ध्रुव – अभियान (North Pole – Campaign) – रॉबर्ट पियरी (Robert Pierre) – अमेरिका – वर्ष 1909 में ( Basic General knowledge)
- दक्षिणी ध्रुव – अभियान (South Pole – Campaign) – एमंडसन (Amandson) – नार्वे – वर्ष 1911 में
3. भारत की 6 सबसे लंबी जगहें
4. मुख्य अंतरराष्ट्रीय (international) सीमायें
- सीगफ्रीड रेखा (Seagfreed Line) – जर्मनी एवं फ्रांस के बीच
- 17 वीं अक्षांश रेखा (17th Latitude Line) – उ0 वियतनाम एवं द0 वियतनाम
- मैकमोहन रेखा (McMahon Line) – भारत एवं चीन के बीच सर हेनरी द्धारा अंकित
- हिण्डनबर्ग रेखा (Hindenburg Line) – जर्मन एवं पोलैंड के बीच
- मैगीनॉट रेखा (Maginot Line) – जर्मनी एवं फ्रांस के बीच
- मेनरहीम रेखा (Menrhim line) – रूस एवं फिनलैंड ( Basic General knowledge)
- रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line) – भारत एवं पाकिस्तान सर कायरिल रेडक्लिफ द्धारा अंकित
- 38 वीं सामानान्तर रेखा (38th Parallel Line) – उ0 कारिया एवं द0 कोरिया
- 49 वीं सामानान्तर रेखा (49th Parallel Line) – यूएसए एवं कनाडा
- ड्यूरेण्ड रेखा (Durnd Line) – पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान सर मॉर्टीमर डूरन्ड द्धारा 1896 में
- मैजिनो रेखा (Mazzino Line) – जर्मनी एवं फ्रांस के बीच
- आडर-नेसी रेखा (Order-Nec Line) – जर्मन एवं पोलैंड के बीच
5. दुनिया के 5 मुख्य महासागर
- प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) – यह महासागर धरती के 30% भाग पर स्थत है प्रशांत महासागर की आकृति त्रिभुजाकार है इस महासागर का क्षेत्रफल 16,18,00,000 वर्ग किमी है यह फिलिपींस तट से लेकर पनामा 9,455 मील चौड़ा तथा बेरिंग जलडमरूमध्य से लेकर दक्षिण अंटार्कटिका तक 10,492 मील लंबा है
- अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) – इस महासागर को अंध महासागर भी कहा जाता है इस महासागर का क्षेत्रफल 10,64,00,000 वर्ग किमी है
- हिंद महासागर (Indian Ocean) – हिंद महासागर एक एकेला ऐसा महासागर है जिसका नाम किसी देश के नाम पर रखा गया है इस महासागर का क्षेत्रफल 7,35,56,000 वर्ग किलोमीटर है
- अंटार्कटिक महासागर (Antarctic Ocean) – इसे दक्षिण महासागर भी कहा जाता है इस महासगार का क्षेत्रफल 1,40,00,000 वर्ग किलोमीटर है
- आर्कटिक महासागर (Arctic Ocean) – इस महासागर का क्षेत्रफल 1,40,60,000 वर्ग किलोमीटर है यह सबसे छोटा महासागर हैै यह महासागर साल भर समुद्री बर्फ से ढाका रहता है